जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस का 9 माह से इंतजार कर रहे शिकायतकर्ताओं को निराशा लगी हाथ।
जिलाधिकारी के सम्पूर्ण समाधान दिवस का 9 माह से इंतजार कर रहे शिकायतकर्ताओं को निराशा लगी हाथ।
महज सैकडो की तादाद मे पहुंचे फरियादियों के बीच मात्र एक घंटे तक सुनी फरियाद,शियाकतकर्ता हुए मायूस।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान| जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में तहसील सहसवान सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस प्रारंभ होने की घोषणा मिलते ही भारी तादाद में शिकायतकर्ताओं का जमावड़ा लग गया परंतु जिलाधिकारी द्धारा मात्र 1 घंटे समाधान दिवस में उपस्थिति दर्ज कराने के उपरांत नगर की कई शिकायतों की जांच करने रवाना हो गई|
वही जिलाधिकारी के समाधान दिवस से रवाना होते ही शिकायतकर्ता धीरे-धीरे अपनी शिकायतों को दबाकर बिना दिए ही अपने अपने घरों को वापस लौट गए काश 9 माह के अंतराल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पहली बार वर्ष 2022 के होने वाले समाधान दिवस की खबर मिलते ही भारी तादाद में शिकायतकर्ताओं का जमावड़ा लग गया परंतु मात्र 1 घंटे ही जिलाधिकारी के समाधान दिवस की कुर्सी पर बैठने के उपरांत शिकायतकर्ता निराश मन से अपने अपने घरों को बिना शिकायत दिए ही वापस चले गए| जिसकी तहसील दिवस में व्यापक रूप से चर्चा होती देखी गई कई|शिकायतकर्ता ने बताया की बहुत समय से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली संपूर्ण समाधान दिवस का इंतजार किया जा रहा था| परंतु वर्ष 2022 में पहली बार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले समाधान दिवस में भी उन्हें शिकायत करने का अपनी व्यथा रखने का अपना दर्द अपनी पीड़ा कहने का मौका नहीं मिला कई शिकायतकर्ता ने बताया की जिलाधिकारी महोदय से उन्हें पूरी उम्मीद थी| उनकी आज शिकायत का निस्तारण होकर रहेगा| परंतु उनकी यह उम्मीद नाकाम साबित हुई जिसका उन्हें बहुत मलाल है| समाधान दिवस में आए हुए लोगों का कहना था| कि अगर जिला अधिकारी महोदय 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक समाधान दिवस की अध्यक्षता करती तो निश्चित कम से कम चार सौ से ज्यादा शिकायती पत्र देने के लिए लोग तैयार थे| क्योंकि उनकी शिकायतों का समाधान दिवसों में निस्तारण नहीं हो पा रहा है| अधिकांश शिकायत चकरोड की पैमाइश चकरोड तोड़ देने चकरोड ऊपर माफियाओं धनाढ्य लोगों का कब्जा जैसी शिकायतों का सर्वाधिक बोलबाला रहा समाधान दिवस में मात्र 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया 53 शिकायतें तो अपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले समाधान दिवस में ही आ जाती हैं|जबकि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में 400 से ज्यादा शिकायतों का अनुमान शिकायतकर्ताओं ने व्यक्त किया है| समाधान दिवस में आई 53 शिकायतों में सर्वाधिक शिकायतें चकरोड से संबंधित पाई गई जबकि दूसरे नंबर पर शिकायतें खाद्यान्न विभाग को समर्पित रही|