केंद्र सरकार कर रही कक्षा 1 में एडमिशन को लेकर उम्र को फिक्स करने की तैयारी
The central government is preparing to fix the age for admission in class 1
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर केंद्र सरकार से जुडी सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि केंद्र सरकार ने राज्यों को यह निर्देश दिया है कि कक्षा 1 में एडमिशन के वक्त बच्चे की उम्र 6 साल से कम नहीं होनी चाहिए। मौजूदा व्यवस्था के अनुसार, अभी एडमिशन के दौरान बच्चे की उम्र को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासिच प्रदेशों में एक समान व्यवस्था नहीं है।
एडमिशन की व्यवस्था क्या है
वहीँ दूसरी ओर इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। एडमिशन के दौरान बच्चे की उम्र को लेकर कोई एक समान व्यवस्था नहीं है। दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में एडमिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु सीमा 5 साल है।
मंत्रालय ने राज्यों से नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखा
वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल न्यूनतम आयु 6 साल है। इसी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिया है। मंत्रालय ने राज्यों से नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 में एडममिशन के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 6 साल या उससे ऊपर रखें।
नई शिक्षा नीति के तहत दो स्टेज में बांटा गया
आपको बताते चले कि केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई नई शिक्षा नीति के तहत दो स्टेज में बांटा गया है। 5+3+3+4 के तहत पहला स्टेज उन छात्रों के लिए है जिनकी उम्र 3 से लेकर 8 साल तक है। मतलब प्राइमरी या आंगनवाड़ी या कक्षा 2 में पढ़ने वाले छात्र आते हैं। वही दूसरे स्टेज में 8 से 11 साल तक के बच्चे शामिल हैं। यह कक्षा तीसरी से पांचवी तक के लिए है।
जी हाँ आपको बताते चले कि अगला स्टेज 11 से 14 साल तक के बच्चों के लिए है। कक्षा 6वीं से 8वीं तक के छात्र इसमें शामिल हैं। वहीं अंतिम स्टेज 14 साल से 18 साल तक के बच्चों के लिए है। इसमें क्लास 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट आते हैं।
पीएम की लिखी किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को स्कूल लाइब्रेरी में रखने के निर्देश
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसके अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्कूल लाइब्रेरी में पीएम मोदी की लिखी किताब एग्जाम वॉरियर्स को उपवब्ध कराने को कहा है।