रोडवेज बस की चपेट मे आकर गोवंश की हुई मौंत,गोवंश की मौंत हो जाने के उपरांत ड्राईवर ने बस के बंपर से बांधकर खीचा गोवंश।
रोडवेज बस की चपेट मे आकर गोवंश की हुई मौंत,गोवंश की मौंत हो जाने के उपरांत ड्राईवर ने बस के बंपर से बांधकर खीचा गोवंश।
अज्ञात ड्राईवर के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा।
जयकिशन सैनी
बदायूं। बस की टक्कर से गोवंश की मौत के बाद ड्राइवर ने उसे बस से बांधकर लगभग दो किलोमीटर तक खीचा। गोवंश के शव को बस के बंपर से बांधते हुए सोशल मीडिय पर वीडियो सामने आया है। मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित बस नंबर व अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना बिनावर थाना क्षेत्र में मलगांव रेलवे क्रासिंग के पास की है। बरेली से बदायूं की ओर आ रही रोडवेज बस की चपेट में वहां बैठा छुट्टा गोवंश आ गया। बताया जाता है कि टायरों के बीच फंसकर गोवंश काफी देर घिसटता हुआ गया। इसके बाद ड्राइवर ने बस रोकी और गोवंश को निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। ड्राइवर ने घायल गोवंश के इलाज के लिए पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देने की जगह उसका शव रस्सी से बस के पीछे बांधा और उसे घसीटते हुए लगभग दो किलोमीटर दूर ले गया और वहां शव फेंककर चला गया।
मामले की जानकारी पर पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक बिनावर अजब सिंह ने बताया कि फिलहाल गोवंश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ड्राइवर की तलाश जारी है।