हसनपुर में चीनी मील के सामने स्थित आम के बाग में कैंटीन संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
हसनपुर में चीनी मील के सामने स्थित आम के बाग में कैंटीन संचालक की सिर में गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कैंटीन संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव कैंटीन से करीब 500 मीटर की दूरी पर आम के बाग में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल के नजदीक जनपद संभल के थाना हयातपुर के गांव जनैटा निवासी 45 वर्षीय ताहिर पुत्र अबरार करीब 5 महीने से अपने रिश्ते के मामा के यहां रहकर कैंटीन चलाते थे। बीती रात्रि करीब 9 बजे से वह लापता थे। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे उसका शव आम के बाग में पड़ा मिला। कैंटीन संचालक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है।
हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।