उत्तर प्रदेश
मैस से खाना लेकर आ रहे सिपाही पर सांड़ ने बोला हमला, घायल
मैस से खाना लेकर आ रहे सिपाही पर सांड़ ने बोला हमला, घायल
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। मैस से खाना लेकर आ रहे प्रशिक्षु आरक्षी को यहां घूम रहे सांड़ ने सींगों से उठाकर पटक दिया। जिससे वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र की पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे सिपाही अजय कुमार पुत्र सतीश कुमार सोमवार की शाम मैस में खाना लेकर आ रहे थे। लाइन में घूम रहे सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। अजय कुछ समझ पाते उससे पहले सांड़ ने उसे सींगों पर उठा लिया और पटक दिया। अजय की चीख सुनकर लाइन में मौजूद कर्मियों ने सांड़ को भगाया और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गये। अजय के जांघ में चोट आयी इसके साथ ही जमीन पर गिरने से अंदरूनी चोट आयी।