मोबाइल सही कराने गया बालक 4 दिन से लापता परिवार मे मचा कोहराम|
मोबाइल सही कराने गया बालक 4 दिन से लापता परिवार मे मचा कोहराम|
परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना देकर लापता हुए बालक को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है|
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान| घर से मोबाइल सही कराने के वास्ते सहसवान बाजार विल्सनगंज दोपहर में 4 दिन पूर्व निकला एक 18 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है| परिजनों ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना देकर लापता हुए बालक को सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है| बालक के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हैl
थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में राजाराम पुत्र रामफल निवासी ग्राम खागी नगला ने बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र सुभाष अपना मोबाइल सही कराने के वास्ते 31 अगस्त को अपराहन 2:00 बजे के लगभग बाजार विल्सन गंज सहसवान नगर गया था जहां ग्राम के ही मुकुट पुत्र राजेंद्र से पता चला कि उन्होंने उनके पुत्र सुभाष को गंगा जी बांध के निकट 2:30 बजे के लगभग सहसवान नगर जाते हुए देखा है| जब शाम को सुभाष घर लौट कर नहीं आया तब उसकी चिंता हुई इधर-उधर रिश्तेदारों में उसके मित्र मंडली व अन्य परिजनों से भी पूछताछ की परंतु उसका कोई पता नहीं चला सुभाष के 4 दिन बाद भी घर सकुशल न लौटने पर परिजनों की चिंताएं निरंतर बढ़ती जा रही है सुभाष के 4 दिन बाद भी घर वापसी ना होने सुभाष के पिता राजाराम ने थाना कोतवाली को प्रार्थना पत्र देकर सुभाष को सकुशल बरामद की जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की या उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। 4 दिन से लापता होने पर सुभाष के परिवार में कोहराम मचा हुआ है घर की महिलाओं का रोते-रोते बुरा हाल है।