समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलन्दशहर।
ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव थाना गजरौला के समीप मांडव ऋषि आश्रम गंगा घाट के निकट स्वर्ग आश्रम के समीप मौहरसा निवासी एक युवक संदीप शर्मा पुत्र बलवीर सिंह उम्र करीब 33 वर्ष चासी निवासी लेखराज के साथ सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए आया था साथ ही गंगा किनारे बैठ गया और संदीप शर्मा गंगा में स्नान करने के लिए अंदर चला गया जलस्तर ज्यादा और गंगा के जल का बहाव तेज होने के कारण वह डूब गया साथ ही ने उसकी डूबने की सूचना उसके गांव परिजनों को दी परिजन सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई
और सानिध्य में लग गई युवक को तलाशने के लिए रेसिपी लगातार जारी रहा एसडीआरएफ व पीएसी पुलिस ,एवं थाना नरसैना पुलिस के लगातार प्रयास के बाद युवक का शव 50 घंटे बाद मिला प्रशासन का कहना है कि हमने लगातार युवक को ढूंढने का प्रयास जारी रखा काफी मशक्कत के बाद युवक का शब थाना गजरौला माजरा माली की मड़ैया गंगा पुल निर्माण से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर मिला है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया कि एसडीआरएफ टीम पीएसी पुलिस एवं थाना नरसैना पुलिस के साथ ग्रामीणों की मदद से सब मिला है सबका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।