National Award : राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार से कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

National Award : राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार से कलाकारों को सम्मानित किया गया।

AMAN KUMAR SIDDHU

National Award गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

National Award बुलडाणा फिल्म सोसायटी और वाडेकर फिल्मस् की और से विगत 30 वर्षे से दिया जानेवाला राष्ट्रीय कला गौरव पुरस्कार वितरण समारोह 2 अप्रैल को स्थानीय श्री शिवाजी हाई स्कूल मे संपन्न हुआ।

National Award
National Award

इस कार्यक्रम मे विविध कलाकारो को सम्मानित किया गया। बुलडाणा फिल्म सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष भास्कर वाडेकर तथा पमुख अतिथि के रुप मे सिने कलाकार मोहन काले,रफीक कुरेशी ,अ.भा.मराठी चित्रपट निर्माता संघ के फिल्म निर्माता विनोद डवरे,फिल्म निर्माता अशोक सुर्यवंशी उपस्थित थे। संचालन सुरज वाडेकर ने किया।

ये भी देखें – Indal Singh

कार्यक्रम मे अभिनेता मोहन काळे,रफीक कुरेशी,भास्कर वाडेकर,

विनोद डवरे ,अशोक सुर्यवंशी,रेणुका शहाणे ,प्रवीण भगत,जहीर पटेल,दिपाली सोसे, प्रेम इंगळे आदि लोगो ने अपने अपने विचार प्रगट किए। समस्त मान्यवर कलाकर पुना, अकोला, मुंबई, संभाजीनगर, जलगांव

National Award
National Award

खानदेश,जालना,सिंधुदुर्ग, सातारा, कोल्हापूर, अमरावती आदि शहरो से आए कलाकारो को उनके विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय कलागौरव पुरस्कार 2023 सन्मान चिन्ह , प्रशस्तीपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मे बुलडाणा फिल्म सोसायटी कि और से विगत 30 वर्ष से किए गये, कार्य की यशोगाथा पुस्तक का प्रकाशन मान्यवरो के कर कमलों से किया गया।

 

प्रस्तावना लेखक और दिग्दर्शक प्रेमकुमार इंगळे ने किया।

ये भी देखें –https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm

कार्यक्रम मे दशरथ पाचारणे, प्रा.दिपाली सोसे, विनोद डवरे,सरस्वती जाधव, दत्तप्रसाद गावडे, मुकुंद महाजन, रेणुका शहाणे, विद्याश्री येमचे, जहीर पटेल, शिवतारा तिडके , प्रभाकर शेळके, निलेश चोपडे, बद्रीनाथ खंडागळे, दिनेश चव्हाण,प्रवीण भगत, विशाल चिगरे, गजेंद्र कोठावळे , अमोल शिंदे, सुरेखा डोंगरदिवे ,

निलेश आंबेडकर, सुनील चौगुले, सुहास वैद्य, राम साबळे, भाग्यश्री शिंदे, नंदकुमार पाटील, सागर भोगे ,अविनाश कोल्हे, कमलाकर लोखंडे, गणेश राऊत, स्वप्नील नंदिवडेकर, रेखा गीते,नयना जाधव गजानन राऊत,युवराज माळवी,गणेश हजारी,शत्रुघ्न कुसुंबे आदि को राष्ट्रीय कलागौरव पुरस्कार से सन्मानित किया गया।

Leave a comment