SPORTSTrending News

IPL की घोषित हुई तारीख 31 मार्च को खेला जाएगा GT vs CSK के बीच पहला मुकाबला

The announced date of IPL will be played on March 31, the first match between GT vs CSK

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के इस 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद में होगा।

अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा

इतना ही नहीं इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगी। एक अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा। इसमें पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं डबल हेडर के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी सनराइजर्स हैदराबाद 2 अप्रैल को सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

2023 के लीग राउंड में 70 मुकाबले खेले जाएंगे

आपको बतादें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। मुंबई और आरसीबी का मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के लीग राउंड में 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। टूर्नामेंट अपने परिचित होम एंड अवे फॉर्मेट में वापस आ गया है, जिसमें सभी दस टीमों को सात गेम अपने होम वेन्यू पर और सात बाहर खेलने हैं।

28 मई को खेला जाएगा फाइनल

वहीँ दूसरी ओर आईपीएल के नए सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। 21 मई को लीग राउंड की समाप्ति हो जाएगी। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि प्लेऑफ का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले कुल 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper