उत्तर प्रदेश

विधुत अंडर ग्राउंड केबल से चिपककर गोवंश की हुई दर्दनांक मौंत, पशु प्रेमी ने विधुत विभाग के खिलाफ दी तहरीर,

विधुत अंडर ग्राउंड केबल से चिपककर गोवंश की हुई दर्दनांक मौंत, पशु प्रेमी ने विधुत विभाग के खिलाफ दी तहरीर,

जयकिशन सैनी (ब्यूरो चीफ)

बदायूँ। आए दिन बरसात होने से विधुत अंडर ग्राउंड केबल में करंट उतर जाने से जहाँ एक के बाद एक गोवंश पशुओं की विधुत केबल के सम्पर्क मे आ जाने से उन्हे मौंत का शिकार होना पड रहा है। वही ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां विधुत केबल की चपेट मे आ जाने से एक गोवंश की दर्दनांक मौंत हो गई। उतरे करंट से एक गोवंश की जान चली गयी। सूचना पर पहुंचे पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने गोवंश को उठवाया तथा बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। घटना थाना सिविल लाइन के मोहल्ला चंदोखर गौटिया की है। जहां शनिवार की सुबह एक गोवंश अंडर ग्राउंड केबल के बॉक्स में आ रहे करंट से चिपक के मर गया। विद्युत विभाग की इस लापरवाही पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने डाक्टर को बुलाकर गोवंश का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत गोवंश को दफन कर दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper