घात लगाए बैठे हमलावरों ने ईको कार चालक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, पीड़ित ने पुलिस को दी नामजद तहरीर –

घात लगाए बैठे हमलावरों ने ईको कार चालक को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, पीड़ित ने पुलिस को दी नामजद तहरीर –
सहसवान। पुरानी रंजिश के चलते ईको कार चालक को रास्ते मे जवरन कार से उतार कर लाठी डंडों से जमकर पीटा तीन के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर हालत गंभीर। पुरानी रंजिश के चलते जमकर चले लाठी डंडे चालक घायल नगर के जहांगीराबाद स्थित काशीराम कालोनी निवासी ईको कार चालक दुर्गेश पुत्र प्रेमचंद्र शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे ईको से खाना खाने घर जा रहे थे। जैसे ही कालोनी के पास पहुंचे पहले से घात लगाए बैठे वीरपाल सरोज अंजलि व अन्य ने ईको कार रोकी और जवरन ईको से उतार लिया और पुरानी रंजिश के चलते गालियां देने लगे गालियों का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों व लात घूंसो से जमकर पीटा जिससे हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों मे गभीर चोटे आईं चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे राहगीरो ने किसी तरह आरोपियों के चुंगल से बचाया। राहगीरों आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजन घायल दुर्वेश को कोतवाली ले गए जहां से पुलिस ने उन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दो महिलाओं सहित तीन के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।