पूछताछ के दौरान जमीन पर अचानक गिरा मोपेड चोरी का आरोपी- पुलिसकर्मियों के फूल गए हाथ-पांव,
आरोपी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों ने कराया भर्ती
पूछताछ के दौरान जमीन पर अचानक गिरा मोपेड चोरी का आरोपी- पुलिसकर्मियों के फूल गए हाथ-पांव, आरोपी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों ने कराया भर्ती
बदायूं| उझानी में पिछले दिनों छतुइया मंदिर के महंत मुकुट गिरि की मोपेड चोरी के मामले में पुलिस ने रिसौली के सुमित नामक जिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसकी अचानक ही हालत बिगड़ गई। इससे पहले मोपेड बरामद कर ली गई थी, लेकिन आरोपी की हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए।
आरोपी को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। उसने मिर्गी के दौरे पड़ने की बात कही तो सीटी स्कैन भी कराया गया। पुलिस ने कोतवाली से ही जमानत की औपचारिकता पूरी कर सुमित को उसके पिता के हवाले कर दिया है। चोरी का आरोपी सुमित कुमार (25) बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव रिसौली निवासी मुल्लू का पुत्र है। वह बरेली-मथुरा हाईवे स्थित रेल फाटक के पास मंदिर परिसर में महंत मुकुट गिरि के पास भी कई दिनों तक रहा था। पिछले दिनों महंत की मोपेड चोरी हुई तो महंत ने सुमित पर शक व्यक्त कर दिया था। इसके बाद दरोगा हरगोविंद सिंह ने सुमित को बुधवार दरे रात दबोच लिया। मोपेड को लेकर पूछताछ की गई।
अचानक जमीन पर गिर पड़ा था आरोपी:- पूछताछ के बाद पुलिस ने मोपेड बरामद कर ली। बताते हैं कि बरामदगी के कुद देर बाद ही सुमित अचानक ही गिर पड़ा। उसके शरीर में कंपन देख पुलिस ने उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया, फिर पुलिस कर्मी उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। दरअसल, सुमित पिछले कुछ दिनों से बीमार भी है। पेशाब को लेकर दिक्कत भी रही। सुमित अपनी दिक्कतें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को बताईं तो उसका सीटी स्कैन कराया गया है। पुलिस ने जमानत देकर सुमित को उसके पिता के हवाले कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुमित ने शारीरिक दिक्कत बताई थी, इसलिए मानवता के नाते उसका उपचार कराया गया। उसके साथ सख्ती भी नहीं की गई थी।
पुलिस ने पिता समेत भाई को बुलाया:- चोरी के आरोपी सुमित की सेहत खराब होने पर पुलिस ने तुंरत ही उसके पिता मुल्लू और भाई से बात की। दोनों को मेडिकल कॉलेज में बुला लिया गया। पिता और भाई की देखरेख में सुमित का जिला मुख्यालय पर सीटी स्कैन कराया गया। पिता मुल्लू ने बताया कि उसके बेटे की तीन-चार दिनों से तबियत खरीब रही है। उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं। इसके विपरीत सुमित ने मिर्गी के दौरे की बात के अलावा कुछ बातों पर गोलमोल जवाब देकर कन्नी काट ली।