रंगदारी के आरोपी ने पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रभारी निरीक्षक का वीडियों किया वायरल,
आरोपी ने प्रभारी निरीक्षक को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
कुंवरगांव| जेसीबी मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में नामजद एक आरोपी ने बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में प्रभारी निरीक्षक कुछ रुपये देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर आरोपी ने प्रभारी निरीक्षक को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी।दो दिन पहले कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव मोंगर निवासी अजय कुमार सिंह ने ग्राम बावट निवासी राहुल पटेल, ग्राम यूसुफनगर निवासी तेजेंद्र और कस्बा निवासी गुड्डू रस्तोगी के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। दरअसल अजय कुमार सिंह अपनी जेसीबी भट्ठों पर चलाता है। तीनों आरोपी उसके पास रंगदारी वसूलने गए थे लेकिन उसने रुपये देने से मना कर दिया था। इस पर उसे फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई थी। तीनों आरोपी इलाके में सिरदर्द बने हुए हैं। वे रोजाना किसी न किसी को ब्लैकमेल करते हैं। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। लेकिन अभी तक पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
बृहस्पतिवार को एक आरोपी तेजेंद्र ने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन का एक वीडियो वायरल किया। इस वीडियो में विनोद कुमार वर्धन उसको कुछ रुपये देते दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यह वीडियो चार माह पहले का है। तब वह विज्ञापन के नाम पर उनसे रुपये लेकर गया था। इस वीडियो को लेकर आरोपी तेजेंद्र ने इंस्पेक्टर को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।