डीएम की अध्यक्षता में थाना सिविल लाइंस में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन,

डीएम की अध्यक्षता में थाना सिविल लाइंस में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन,

बदायूँ।जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आज शनिवार को थाना सिविल लाइंस में थाना समाधान दिवस के अध्यक्षता की।उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि फरियादी बड़ी आस लेकर आपके पास मदद के लिए आता है। इसलिए फरियादी की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनें तथा उसकी शिकायत का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं। थाना समाधान दिवस के मौके पर भूमि विवाद के पांच प्रकरण आए जिनमें से एक का मौके पर निशाना कर दिया गया।

डीएम ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके का स्वयं जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि फरियादी की आत्म संतुष्टि भी निस्तारण में आवश्यक है तथा जो भी फरियादी प्रार्थना पत्र लेकर आ रहा है उसकी बात अवश्य सुनी जाए।

डीएम ने कहा कि अगर नियमानुसार उसकी समस्याओं का निस्तारण कर पाना संभव नहीं है तो उसे लिखित में आवश्यक रूप से दिया जाए कि किन नियमों के तहत उसकी समस्या का निस्तारण करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है तथा यहां असामाजिक तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, उपनिरीक्षक हितेश कुमार, लेखपाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment