Trending News

Amroha: थाना रहरा police को मिली बडी कामयाबी

police

 

थाना रहरा police एवं SOG/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही

थाना रहरा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का 36 घंटे में खुलासा कर लूट मे शामिल 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट की शत प्रतिशत रकम 45,00,000/-(45 लाख) रुपयें नगद, तमंचां /कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त कार (वैगनार) बरामद ।

 

पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्री राजीव कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री स्वेताभ भास्कर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 12.04.2023 को थाना रहरा पुलिस एवं SOG/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में रहरा क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का 36 घंटे में खुलासा कर लूट में शामिल 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से लूट की शत प्रतिशत रकम 45,00,000 /- (45 लाख) रुपयें नगद व 01 तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार रजि0 नम्बर UP16ET 4615 बरामद ।

police
police

संक्षिप्त विवरणः- अवगत कराना है कि दिनाक 10.04.2023 को वादिनी चित्रा देवी पत्नी स्व0 सजन त्यागी नि0 रहरा थाना रहरा जनपद अमरोहा के घर हुईं लूट के सम्बन्ध में वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रहरा पर मु0अ0सं 72/23 धारा 392,454,342 भादिव पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत  policeअधीक्षक महोदय द्वारा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

 

जिसके क्रम में थाना रहरा पुलिस व SOG/सर्विलांस टीम द्वारा आज दिनांक 12.04.2023 की दोपहर उक्त लूट की घटना का अल्प समय 36 घंटे में खुलासा कर लूट में शामिल 02 अभियुक्त 1.कुलदीप शर्मा पुत्र श्री मुरारी शर्मा नि0 ग्राम भीकमपुर थाना रवुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर 2.निक्की त्यागी पुत्र श्री स्व0 नरेश त्यागी नि0 129 शिवा इक्लेव विकास थाना रनौला नगर दिल्ली को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चौकी जल्लोपुर के पास से गिरफ्तार किया गया

 

जिनके कब्जे से लूटी हुई शत प्रतिशत रकम के 45,00,000/-(45 लाख) रुपयें

नगद व 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त वैगन आर कार रजि0 नम्बर UP16ET 4615 बरामद । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रहरा पुलिस police द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है, शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

 

पूछताछ विवरण:-पूछताछ में अभियुक्त निक्की उर्फ निकेश ने बताया

जब से मेरी साली प्राची व उसके पति अनुज त्यागी की जमीन बिकी है

तब से मेरी साली व उसका पति मुझे ताने देते रहते है जिससे मुझे काफी अपमान महसूस होता था इनकी जमीन वो पैसा इन्होने मेरी पत्नी की बहन प्रीति के यहां रहरा में रखवा रखा था । यह जानकारी मुझे व मेरी घरवाली की बहनो मेरे ससुर मेरी सास व मेरे साले को पता था । मेरी साली प्राची मुझे ताने देती रहती थी ।

 

इस बात से खफा होकर मैने अपने तीन दोस्त 1. कुलदीप पुत्र मुरारी शर्मा 2. राकेश नि0 एफ0 ब्लाक विकासपुरी थाना विकासपुरी दिल्ली 3. सौरभ को बुलाकर इन पैसो को लूटने की योजाना बनाई । योजनाबद्ध तरीके से मैने दिनांक 10.04.2023 को इन तीनो को रहरा भेजा । ये मेरे साथ पहले भी रहरा जा चुके थे । ये तीनो कुलदीप की वैगेनार कार यूपी 16 ई0टी0 4615 रंग सफेद द्वारा रहरा पहुँचे ।

police
police

वहाँ पर इन तीनो ने दरवाजा खुलवाकर प्रीति की सास चित्रा त्यागी को टैप से बांधकर बराबर वाले कमरे में पलग पर गिरा दिया

 

दूसरे कमरे में रखे संदूक का ताला तोडकर उसमें से पैसो से भरे कट्टे को लूटकर वहाँ से चले आये तथा मुझे डी0एन0डी0 फ्लाई ओवर पर आकर मिले वहाँ हमने गाडी में ही पैसे गिने तो पूरे पैतालीस लाख रूपये निकले मैं और राकेश व सौरभ अपने घर विकासपुरी आ गये तथा पैसो से भरा कट्टा राकेश के यहाँ रख दिया । आज हम लोग इन पैसे को बाटने के लिए जा रहे थे कि आपने हम दोनो को पकड लिया ।

read more –  https://samarindia.com/india/Singer-dies-a-few-hours-after-marriage-wife-in-shock/cid9336660.htm

गिरफ्तार अभियुक्तगण:–
1. कुलदीप शर्मा पुत्र श्री मुरारी शर्मा नि0 ग्राम भीकमपुर थाना रवुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2. निक्की त्यागी पुत्र श्री स्व0 नरेश त्यागी नि0 129 शिवा इक्लेव विकास थाना रनौला नगर दिल्ली ।

 

बरामदगी का विवरण:-
1. लूट की शत प्रतिशत रकम के 45,00,000/-(45 लाख रुपये) रुपये नगद ।
2. घटना में प्रयुक्त गाडी वैगनार रजि0 न0- UP16ET 4615
3. 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कुलदीप:-
1. मु0अ0सं0 72/2023 धारा 392,454,342, बढ़ोत्तरी धारा411,120बी भादवि ,3/25 आर्म्स एक्ट थाना रहरा, जनपद अमरोहा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त निक्की त्यागी:-

 

1. मु0अ0सं0 72/2023 धारा 392,454,342, बढ़ोत्तरी धारा411,120बी भादवि थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

 

1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार त्यागी थाना रहरा जनपद अमरोहा ।

2. नि0अपराध श्री बालेन्द्र कुमार थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
3.वरि0उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
4. उ0नि0 श्री रवि कुमार थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
5. है0का0 367 प्रविन्द्र कुमार थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
6. का0 136 कुलदीप कुमार थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
7. का0 1285 रविन्द्र चौहान थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
08. का0 524 मगन चौहान थाना रहरा जनपद अमरोहा ।

 

09. का0 1372 सूर्यकान्त सिंह थाना रहरा जनपद अमरोहा ।
10.का0 चा0 989 आकाश थाना रहरा जनपद अमरोहा ।

 

एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा:-

1. उ0नि0 श्री बिजेन्द्र मलिक एस0ओ0जी व सर्विलांस प्रभारी जनपद अमरोहा ।
2. हे0का0 95 गौरव शर्मा सर्विलांस सैल जनपद अमरोहा ।
3. हे0का0 147 योगेश तोमर सर्विलांस सैल जनपद अमरोहा ।
4. हे0का0 178 विजय शर्मा एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
5. हे0का0 140 सुभाष यादव एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।

 

6. हे0का0 228 मोहित बालिया विशेष टीम जनपद अमरोहा ।
7.का0 733 अरविन्द कुमार सर्विलांस सैल जनपद अमरोहा ।
8.का0 973 कमल कुमार सर्विलांस सैल जनपद अमरोहा ।
9.का0 424 लवी चौधरी सर्विलांस सैल जनपद अमरोहा ।
10.का0 1251 आशीष कुमार एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।

 

11.का0 1019 सूरज कुमार एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
12.का0 1221 राकेश कुमार एसओजी टीम जनपद अमरोहा ।
13.का0 579 अंकुर कुमार विशेष टीम जनपद अमरोहा ।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button