देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिल सका प्रवेश

अमरोहा मौसम खराब होने की बजह से परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे अभ्यार्थियों ने प्रवेश नहीं मिलने से नाराज होकर परीक्षा केन्द्र पर प्रदर्शन किया रविवार को जनपद में टीईटी की परीक्षा कराई जा रही थी जिसके लिए जनपद में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं अमरोहा जनपद के जोया ब्लाक क्षेत्र के नारंगपुर सिख इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर टीईटी की परीक्षा देने के लिए पहुंचे अभ्यार्थियों ने बताया कि वह मौसम खराब होने के बाद भी बारिश के बीच जैसे तैसे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे लेकिन कुछ मिनट की देरी की वजह से उन्हें परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिल सकी हैं
जिससे वह मायूस हो गये उनको अपना भविष्य खराब होने का डर है उनका कहना है कि यह परीक्षा रद्द कर दी जाए नहीं तो उनको एंट्री दी जाए और उन्होंने यहाँ तक कहा जो समय बचा है उतने समय में वो पेपर देने को भी तैयार हैं , उनका कहना है कि पहले भी परीक्षा को रद्द कर दिया गया था अब भी हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे