आत्मदाह करने बाले पीड़ित श्रीपाल के घर पहुंचे तहसीलदार,परिजनों को सहयोग का दिया आश्वासन
आत्मदाह करने बाले पीड़ित श्रीपाल के घर पहुंचे तहसीलदार,परिजनों को सहयोग का दिया आश्वासन
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। थाना कोतवाली परिसर में 6 फरवरी को पुलिस प्रताड़ना से परेशान ड्राइवर द्धारा डीजल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने के मामले में तहसीलदार ने पीड़ित युवक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि शासन-प्रशासन आपके साथ है lज्ञात रहे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसों की मड़ैया निवासी श्रीपाल पुत्र शिवराज ने 6 फरवरी को थाना कोतवाली पुलिस द्धारा कॉल करके बुलाने के उपरांत थाना कोतवाली के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करके अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया मामले से थाना कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया वही उपरोक्त युवक ने जलती आग के बीच एक उपनिरीक्षक को भी पकड़ने का प्रयास किया परंतु उपनिरीक्षक ने भागकर अपनी जान ही नहीं बचाई अपितु पुलिस कर्मियों के सहयोग से उपरोक्त जलते युवक पर कंबल डालकर आग को बुझाया तब तक उपरोक्त युवक 60% से ज्यादा जल चुका थाl
घायल व्यक्ति को तत्काल सीएचसी सहसवान उपचार वास्ते भेजा गया जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के उपरांत राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर कर दिया हालत नाजुक होने पर श्रीपाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई मैनपुरी भेज दिया परंतु राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई मैनपुरी में ली चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर श्रीपाल को परिजनों को कहा कि वह किसी प्राइवेट चिकित्सालय में उपचार के वास्ते ले जा सकते हैं परिजन श्रीपाल को बरेली के ईशान हॉस्पिटल मैं लाकर भर्ती करा दिया है। जहां आज उनके परिजनों के मुताबिक गले का ऑपरेशन किया गया हालत नाजुक बताई हैl घटना के बाद तहसीलदार शर्मानंद आज 1:30 बजे के लगभग पीड़ित श्रीपाल के ग्राम केसों की मड़ैया आवास पर पहुंचे जहां परिजनों से मुलाकात कर घटना पर दुख प्रकट किया तथा कहा कि शासन-प्रशासन हर पल उनके साथ है। उन्होंने परिजनों से शासन प्रशासन द्धारा हर सहयोग का आश्वासन दिया।