Tecno Spark Go भारत में किया गया लॉन्च, शानदार है फीचर्स

Photo of author

By Shabab Aalam

Tecno Spark Go भारत में किया गया लॉन्च, शानदार है फीचर्स

Shabab Aalam

जहाँ एक तरफ एक से बढ़कर एक फ़ोन लॉन्च कर रही है वहीँ दूसरी और आपको बतादें कि इस समय टेक्नो ने स्मार्टफोन लांच किया है जिसमे आपको बतादें 23 जनवरी ये भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन पिछले साल आए Spark Go 2022 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी ने फोन की डिजाइन में बदलाव किया है और यह USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन के फीचर्स हाल ही में लीक हुए थे। टेक्नो का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से इस फोन पर बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा।

कैसे है इस स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स

इतना ही नहीं टेक्नो का यह अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन 6.56 इंच के बड़े डॉट नॉच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 480 निट्स तक है। साथ ही, यह IPX2 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी के छींटें पड़ने पर यह खराब नहीं होता है। Spark Go 2023 में MediaTek Gelio A22 प्रोसेसर दिया गया है।

कितनी है इस स्मार्टफोन की RAM और STORAGE

वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि फोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो डुअल रिंग वाले डिजाइन में फिट है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ एक AI कैमरा दिया गया है।

आपको बतादें कि फोन के रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन का सेल्फी कैमरा AI ब्यूटी, HDR, AI सीन डिटेक्शन, फिल्टर, टाइम लैप्स जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।

कितनी है इसकी बैटरी

इतना ही नहीं Spark Go 2023 के बैक में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि टेक्नो के इस फोन की बैटरी 32 दिनों तक स्टैंडबाई मोड में चल सकती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ-साथ रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Leave a comment