टीम इंडिया के कप्तान ने कहा वनडे में गिल के साथ करेगा ये खिलाडी ओपनिंग
Team India captain said this player will open with Gill in ODIs
जी हाँ जैसा की सभी जानते है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा टीम की कमान नहीं संभालेंगे. उन्होंने पहले मैच से आराम लिया है. ऐसे में उनकी जगह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा इसका खुलासा हो गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे.
ये भी देखिये… सचिवालय
गिल के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
आपको बताते चले कि भारत पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलेगा जो पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. पंड्या ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में ईशान किशन और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे. हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. विकेट साल भर एक जैसा ही दिखता है.
ये भी देखिये…
ये है वजह, जिस कारण नहीं खेल पाएंगे रोहित पहला वनडे
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए पहले वनडे से दूरी बनाई है. रोहित शर्मा के साले कुणाल सजदेह शादी के बंधन में बंधने जा रह हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने भी सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की थी. रितिका सजदेह के भाई की शादी मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के साथ हो रही है. अनीशा ब्राइडल मेकअप स्पेशलिस्ट है.
इतनी मार्च से होगी सीरीज़ शुरू
आपको बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मुंबई में 17 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद विशाखापटनम में 19 मार्च को दूसरा वनडे जबकि चेन्नई में 22 मार्च को सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.