
सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बनाए जाएंगे TB champions
54 चैंपियन की लिस्ट तैयार, भेजी जाएगी शासन को
वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के संकल्प के मद्देजनर अहम पहल
TB championsजनपद को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और कदम उठाया है। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-दो TB champions जल्द ही बनाए जाएंगे। यह अन्य टीबी मरीजों के लिए प्रेरणा बनेंगे। विभाग जल्द ही जनपद के 82 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से चुने गएTB champions के नाम राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी को भेज देगा।
ये भी देखें – https://samarindia.com/uttar-pradesh/two-married-women-fell-prey-to-dowry-greedy-in-sahaswan-one/cid10563281.htm
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पारूल मित्तल ने बताया
सेंट्रल टीबी डिवीजन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-दो टीबी
TB champions बनाने के निर्देश दिए थे। इनमें एक महिला व एक पुरुष को टीबी चैंपियन बनाने के निर्देश थे। पूरे जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दो टीबी चैंपियन की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उसे जल्द ही स्टेट को भेज दिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक शेर सिंह चौहान ने बताया कि इस साल 4622 टीबी के मरीज चिन्हित किए गए हैं। इनमें पब्लिक सेक्टर से 3520 और प्राइवेट सेक्टर से 1102 टीबी के मरीज हैं। वर्तमान में कुल 968 टीबी के मरीज इलाज पर हैं। इनमें से 370 मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है।
ये भी देखें- ?सचिवालय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया हर माह पोषण के लिए 500 रुपए देती है सरकार
टीबी के मरीज में पोषण की कमी न आए, इसके लिए प्रदेश सरकार हर माह 500 रुपए टीबी मरीज के खाते में भेजती है। क्षय रोगियों को जाँच व इलाज की सुविधा के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से पोषण सामाग्री और भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। टीबी रोगियों की जल्द स्क्रीनिंग के लिए हर माह 15 तारीख को निक्षय दिवस भी मनाया जाता है। इसमें ओपीडी में आने वाले दस फीसदी मरीजों के बलगम की जांच की जाती है।