Amroha news: विद्यालय में निरक्षर महिला पुरुषों को हस्ताक्षर करना सिखाया
Taught illiterate men and women to sign in school
विद्यालय में निरक्षर महिला पुरुषों को हस्ताक्षर करना सिखाया
हसनपुर।
Amroha-news : छात्र-छात्राओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पांचवें दिन प्रारंभिक बेला एवं वंदना उपरांत प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम हेतु प्रत्येक टोली ने गांव में घर-घर जाकर शिक्षा के महत्व को बताया तथा निरक्षर महिला पुरुषों को हस्ताक्षर करना सिखाया गया है।
ये भी देखें –
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक महाविद्यालय से छात्र इकाई कस्बा ढ़वारसी और छात्रा इकाई गांव बुखारीपुर के प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गई। जहां प्रारंभिक बेला में बंधना के बाद शिक्षा के महत्व को बताया तथा निरक्षर महिला पुरुषों को हस्ताक्षर करना सिखाया गया। इसके साथ ही संबोधित करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान पति राजीव गोयल ने समाज में होने वाली अनेक कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, छुआछूत, नशा आदि के दुष्परिणामों के विषय में बताया।
ये भी पढ़ें –up board result 2022
इससे होने वाली हानियों के विषय में भी जागरूक किया गया है। सभी टोलियो ने महाविद्यालय परिसर में पहुंच कर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जिसका शीर्षक आज का युवा और भारत का भविष्य रहा।जिसमें छात्रा इकाई माहिरा परवीन, स्वाति गोस्वामी, मनीषा, आरती तथा छात्र इकाई अक्षय शर्मा, रोहित कुमार, सार्थक कुमार, अरुण कुमार ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पति राजीव गोयल, प्रधानाध्यापक ललित मोहन, प्रधानाध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतवीर सिंह, डॉ विजय कुमार, अमन गोयल, श्रीमती भावना आदि मौजूद रहे।