Gedgets

Mahindra बुलेरो को टक्कर देने के लिए जल्द लॉन्च होगी Tata Sumo, जानिए फीचर्स

Tata Sumo will be launched soon to compete with Mahindra Bolero, know its features

हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी अपनी कार को लॉन्च कर एक दूसरे को टक्कर देने के साथ साथ मार्किट में अपनी धूम मचाने का काम करती है वहीँ Mahindra बोलेरो को टक्कर देने के लिए Tata जल्द ला रहा है मजबूती की बेताज बादशाह Tata Sumo जिसमे आपको मिलेंगे नए लुक में धमाकेदार फीचर्स।

वहीँ दूसरी ओर टाटा द्वारा पिछले साल Tata Sierra को लॉन्च करने की बात कही गई थी। इसके प्रोटोटाइप मॉडल को भी पेश किया गया था। अब कंपनी जल्द ही नई टाटा सुमो लांच करेगी। इसे 9 सीटर कैपेबिलिटी के साथ लांच किया जाएगा।इसे टाटा मोटर्स द्वारा डिजाइन किया जाएगा। इस नई टाटा सुमो में हैरियर और नेक्सॉन की कुछ झलक देखने को मिलेगी।

इस प्लेटफार्म रहेंगी आधारित

आपको बताते चले कि टाटा सूमो को X2 प्लेटफार्म पर बनाया गया था। इसी प्लेटफार्म का प्रयोग टाटा सिएरा और टाटा स्टेट में किया गया था। इस कार को एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ जबरदस्त मजबूती भी दी थी।

कैसा है इसका स्पेसिफिकेशन

अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अपने इसी मजबूती के कारण टाटा सूमो खराब से खराब रस्ते पर भी बड़ी आसानी से चलती थी। पुरानी टाटा सुमो रियर व्हील ड्राइव कार थी। इसके सस्पेंशन को ट्रक की तरह बनाया गया था। इसके पीछे की तरफ से स्किन सस्पेंशन सस्पेंशन था।

देगी महिंद्रा बुलेरो को टक्कर

जी हाँ आपको बतादें कि इसका सीधा मुकाबला पहले की तरह Mahindra Bolero से ही होने वाला है। टाटा ने हाल ही में अपने बयान में तीन नए एसयूवी को पेश करने की बात कही थी जिसमें Tata Sierra, Tata Safari और टाटा सूमो शामिल है। पहले भी बोलेरो वर्षों में कंपटीशन देखने को मिलता था।

कैसे है फीचर्स Tata Sumo के

आपको बताते चले कि सभी लोग बोलेरो और सुमो के फीचर्स और कीमत की तुलना करते थे। अब जब फिर से सुमो के लांच होने की बात सामने आई है तो ग्राहक काफी खुश है। दोनों एसयूवी में 9 सीटर सेटिंग स्पेस मिल जाता है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में किसका मार्केट शेर सबसे ज्यादा होता है।

इस वैरिएंट में नज़र आएँगी टाटा सूमो

टाटा ने अपनी आने वाली पुरानी Tata Sierra Electric के इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी का प्लान है कि टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक को ही बाजार में लॉन्च किया जाए इसीलिए संभावनाएं जताई जा रही है कि टाटा सूमो को भी इलेक्ट्रिक वैरीअंट ही लांच किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button