अलर्ट मोड पर सिस्टम, बदायूं जेल की बढ़ाई गई निगरानी-
जोन की सभी जिलों के साथ बदायूं जिला कारागार में भी शासन से नामित आईपीएस अफसर करेंगे छापामारी।

अलर्ट मोड पर सिस्टम, बदायूं जेल की बढ़ाई गई निगरानी-
जोन की सभी जिलों के साथ बदायूं जिला कारागार में भी शासन से नामित आईपीएस अफसर करेंगे छापामारी।
बदायूं। जिला कारागार में शासन ने निगरानी बढ़ाई है। इसके लिए शासन से आईपीएस नियुक्त किए गए हैं जो जिला कारागार में बंदी और कैदियों पर नजर रखेंगे। आशंका जताई जा रही है कि बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की जड़ें यहां की जेल तक तो नहीं फैली हैं, इस बारे में भी पड़ताल की जाएगी। फिलहाल, जेल की सुरक्षा को लेकर नामित किए गए आईपीएस अफसर यहां समय-समय पर चेकिंग करेंगे।जिला कारागार में कई खूंखार बंदी और कैदी हैं, बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष का मुख्य आरोपी सुरेश पाल सिंह तोमर और उसका बेटा भी बरेली से इसी जेल में भेजा गया था। इसके अलावा बाहर से स्थानांतरण पर भी यहां खूंखार कैदियों को भेजा जाता रहा है। इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का आसपास की जेलों तक तो नेटवर्क नहीं है इस बात को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। चूंकि अशरफ बरेली जेल में बंद है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद बरेली जेल भी सुर्खियों में आई थी, इसके बाद आसपास की जेलों में भी निगरानी बढ़ा दी गई थी।
स्थानीय जिला कारागार में डीएम, एसएसपी लगातार चेकिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही शासन ने अब यहां की जेल की निगरानी के लिए आईपीएस हिमाशुं कुमार को नामित किया गया है। वह जोन भर की जेलों के साथ-साथ स्थानीय जेल की भी निगरानी करेंगे। उनके नामित होने के बाद माना जा रहा है कि यहां पर अब विशेष चौकसी बरती जाएगी। हालांकि जिला कारागार प्रशासन पहले से ही अलर्ट है और यहां मुलाकातियों पर भी विशेष नगर रखी जा रही है, लेकिन अब आईपीएस अफसर यहां विशेष निगरानी रखेंगे।