कान्हा गौशाला का भव्य उदघाटन स्वामी स्वरूपानंद जी ने किया

समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुगरासी में कान्हा गौशाला का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बाबा स्वामी स्वरूपानंद जी ने कान्हा गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ सहीद खान ने बताया सरकार द्वारा चलाए जा रहे गौशाला निर्माण कराया जा रहा है कान्हा गौशाला का निर्माण भी 3 वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन आज स्वामी स्वरूपानंद जी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए फीता काटकर उद्घाटन किया गया है कान्हा गौशाला में आगमन पर धन्यवाद करते हुए स्वामी स्वरूपानंद बाबा जी ने बताया ना ना प्रकार की बीमारियों को दूर करने में गौमाता सक्षम है गौ माता के दूध दही माखन गोबर और गोमूत्र सभी बीमारियों का करते हैं विनाश व गौ सेवा ही परम धर्म है
प्रत्येक मनुष्य को गौ सेवा करनी चाहिए और जगह-जगह खोली जा रही गौशालाओं में जितना हो सके खाने, पीने , चोकर का आदि का दान भी देना चाहिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कस्बे और आसपास के लोगों का धन्यवाद करते हुए गौशाला में लगभग दर्जन में लोग सेवा पानी में लगे हैं लेकिन सभी को गौ सेवा करनी चाहिए इस मौके पर दर्द में सभासद सहित कस्बे के सैकड़ों लोग कान्हा गौशाला के भव्य उद्घाटन पर मौजूद रहे सभी लोगों ने बाबा जय प्रभु आश्रम स्वामी स्वरूपानंद जी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया और गौ सेवा करने का प्रण लिया ।