छतरीपुर गांव की सुषमा ने बॉलीवुड में दी दस्तक
छतरीपुर गांव की सुषमा ने बॉलीवुड में दी दस्तक
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट
– उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले की एक छोटे से गांव छतरीपुर की रहने वाली सुषमा ने अपनी अटूट मेहनत , विश्वास और आस्था तथा पूरी कर्तव्य प्रायर्णता के साथ इन्होंने कई सीरियल , फिल्मों ,बेबसिरीज तथा एल्बमों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा ।
जिससे इन्हे ग्लैमर की दुनिया में अच्छी पहचान मिली इसी तारंभ में प्रसिद्ध फिल्मकार बाल नवले से मुलाकात हुई। इस मुलाकात ने सुषमा के जीवन में सुनहरा अवसर प्रदान किया। निर्देशक बाल नवले ने अपनी फिल्म ” गुड बाय सर, फाइनल डे ‘ में काम देकर बोलीबुड में और अच्छी पहचान दिलाई।
कलाकार सुषमा की कड़ी मेहनत को देखते हुए बाल नवले ने आगामी फिल्म “हम फिर मिलेंगे, और “आन की वेदी पर ,के लिए साइन किया है। सुषमा ने बोलिबुड अभिनेता अरुण बक्शी के साथ साथ अन्य कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने बताया कि हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल जी अपने पेपर ,पोर्टल के माध्यम से हमारा सहयोग करते रहते हैं। इनका हमेशा सहयोग मिला है। और हमेशा कलाकारों का प्रमोशन में लगे रहते हैं।