Amroha :हसनपुर में कीकर के जंगल में अचानक लगी भयंकर आग
हसनपुर में कीकर के जंगल में अचानक लगी भयंकर आग,ग्रामीणों के बोंगे बिटोरे जलकर खाक,मचा हड़कंप
हसनपुर
तहसील क्षेत्र के एक गांव के कीकर के जंगल में अचानक भयानक आग लग गई। जिसके चलते ग्रामीणों के बोंगे बिटोरे एवं जीव जंतु जलकर खाक हो गए। वहीं,ग्रामीणों में जंगल में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देकर आग बुझाने की मांग की है।
बता दें कि रविवार को क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब कोतवाली क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर बाटुपुरा के खेड़ा स्थित कीकर के जंगल में अचानक भयानक आग लगी। जहां मौके पर ग्रामीणों के बोंगे बिटोरे रखे हुए थे। वह जलकर राख हो गए। हालांकि मामले की सूचना वन अधिकारियों को दी गई है। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। करीब दो घंटे तक मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी है।
ग्रामीण महिला शांति देवी निवासी अगरौला कलां ने बताया कि काफी समय से यहां पर आग लग रही है। जहां जंगल में ग्रामीणों के बोंगे बिटोरे आदि रखे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ जीव जंतु आदि जलने से भारी नुकसान माना जा रहा है। साथ ही सैकड़ों बीघे के जंगल में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है।