जिंदगी एक संघर्ष
*दीपक राघव से डीके ठाकुर बनने तक का सफर*
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
यह कहानी है सिंगर डीके ठाकुर की सिंगर डीके ठाकुर का जन्म 23 जनवरी 1996 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के छोटे से गांव रहमतपुर औग्ना में हुआ था
डीके ठाकुर का मूल नाम दीपक ठाकुर था इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव रहमतपुर औग्ना से ही प्रारंभ की थी जब यह कक्षा 4 में थे तो किसी वजह से यह उत्तर प्रदेश को छोड़कर हरियाणा चले गए वहीं अपने ही कक्षा 5 की पढ़ाई
वहीं से प्रारंभ कर दी फिर सन 2016 में इन्होंने अपना पहला गाना रिलीज किया जिसका नाम था हाथ में दुनाली जिसको सोनोटेक कंपनी के द्वारा आया फिर धीरे-धीरे सिंगर डीके ठाकुर संगीत की दुनिया में आगे बढ़ते चले गए और फिर अपना दूसरा गाना रिलीज किया जिसको नाम दिया बदमाशी ठाकुर की सिंगर डीके ठाकुर ने बताया कि आज मैं जो भी हूं अपने फैंस की वजह से हूं सिंगर डीके ठाकुर ने बताया कि मैं कभी हॉलीवुड बॉलीवुड में नहीं जाना चाहता सिंगर डीके ठाकुर के अब तक 40 से ज्यादा गाने यूट्यूब पर आ चुके हैं
सबसे हिट गाना उनका ठाकुर को ले जायेगो सिंगर डीके ठाकुर ने 2011 से 2017 तक एक प्राइवेट कंपनी में कार्य किया और इसी बीच अपनी संगीत की दुनिया में समय देते रहेविभिन्न परिस्थिति खराब होने के बाद भी सिंगर डीके ठाकुर ने अपनी लगन और मेहनत को नहीं छोड़ा जिसकी तरफ उनका मन था। आखिर उस मुकाम में एक महारत हासिल करके ही दिखा दी सिंगर डीके ठाकुर को उत्तर प्रदेश ही नहीं अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग एक नई पहचान है संगीत की दुनिया मैं आज भी सिंगर डीके ठाकुर गांव में एक साधारण व्यक्ति की तरह ही रहते हैं।