Success story अमेरिका की संस्था ने उरई के लाडले को किया सम्मानित
अमेरिका की संस्था ने उरई के लाडले को किया सम्मानित
गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
दिल्ली समाचार –
अमेरिका की संस्था वॉइस ऑफ मानवता के द्वारा उरई मोहल्ला शिवपुरी के निवासी बॉलीवुड एक्टर राजा खान को भारत की राजधानी दिल्ली मैं सम्मानित किया गया उरई आने पर राजा खान ने बताया।कि 18 जून 2022 को एक कार्यक्रम नई दिल्ली के दयाल कॉलेज के पास निजामुद्दीन लोधी रोड 10 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस हॉल में अमेरिका की संस्था वॉइस ऑफ मानवता के कार्यक्रम में मुझे सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेरा एक गाना लांच हुआ । हम तेरे बच्चे हैं ,वाहेगुरु और इस कार्यक्रम में एक किताब का भी विमोचन मेरे द्वारा कराया गया। इस संस्था के संस्थापक मेघराज सिंह हैं।
जो अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में रहते हैं । वॉइस ऑफ मानवता की चेयरमैन नरेंद्र कौर के द्वारा सर्टिफिकेट देकर मुझे सम्मानित किया गया । मेरे 17 साल फिल्मी सफर को देखते हुए एवं तमाम सोशल वर्क मुंबई उरई एवं देश के कई क्षेत्रों में सामाजिक सेवा को देखते हुए मुझे यह सम्मान दिया गया हैं। मेरा फिल्मी सफर उरई की सरजमी से शुरू हुआ था । जब 2005 में उरई में बनने वाली फिल्म अमावस की रात से मैंने शुरुआत की थी उसके बाद बुंदेलखंड की कई फिल्मों में काम किया। 2011 मैं माया नगरी मुंबई चला गया था।
वहां स्ट्रगल के बाद कई सीरियल किए ।जिसमें मेरा पहला सीरियल लापतागंज था । क्राइम पेट्रोल सीआईडी , क्राइम अलर्ट, सावधान इंडिया, संकट मोचन महाबली हनुमान , चिड़ियाघर , एफ आई आर चंद्र नंदिनी , अकबर बीरबल आदि सीरियलों मैं काम किया मराठी फिल्म मराठी सीरियल भोजपुरी फिल्म हिंदी बॉलीवुड फिल्मों मैं भी काम किया हैं।