ट्रैक्टर से स्टंटबाजी..बदायूं में 50 हजार की शर्त लगाकर दांव पर लगाई जिंदगी, बाल-बाल बचे ट्रैक्टर चालक
स्टंटबाजी का वीडियों बिसौली थाना क्षेत्र के गांव प्रथ्वीपुर का बताया जा रहा,सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बदायूं।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में 50 हजार रुपये की शर्त लगाकर चार लोगों ने ट्रैक्टर की ताकत की जोर अजमाइश की। इसमें दो ट्रैक्टर चालक आमने-सामने से भिड़ंत कर रहे थे।जबकि दो चालकों ने ट्रैक्टरों को एक दूसरे में बांधकर खींचा। इस दौरान चारों ट्रैक्टर पलट गए। चालकों ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले बिनावर में इसी तरह की शर्त हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

गांव पृथ्वीपुर में रविवार की सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,जिसमें दो ट्रैक्टर आपस में बांधकर खींचे जा रहे हैं। वहीं पृथ्वीपुर गांव के धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दो युवकों द्वारा 50 हजार रुपये की शर्त लगाई गई थी। जिसमें दोनों ट्रैक्टरों को बांधकर खींचा जाएगा और जो ट्रैक्टर अपनी ओर खींच लेगा। वहीं शर्त जीतेगा। दोनों युवक ट्रैक्टर लेकर गांव के बाहर कोल्ड स्टोर के पास पहुंच गए।मुकाबला देखने के लिए कई लोग मौके पर पहुंच गए।ट्रैक्टर बांधकर दोनों युवकों ने खींचना शुरू किया
दोनों युवक ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रैक्टर की ताकत आजमाने लगे।अचानक से ट्रैक्टर ऊपर उठ गया। दोनों चालक ट्रैक्टर से कूद गए। इसी तरह दो अन्य ट्रैक्टर चालकों ने स्टंट किया। चारों ट्रैक्टर पलट गए। गनीमत रही की सभी ट्रैक्टरों के चालक ने कूद कर जान बचाई। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। इस वीडियो को एक्स हैंडल पर भी अपलोड किया गया है।बिसौली कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मिला है।जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी