बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान रैली निकालकर छात्र छात्राओं ने किया जागरूक
Students made aware by taking out Beti Bachao Beti Padhao campaign rally
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान रैली निकालकर छात्र छात्राओं ने किया जागरूक
रहरा
राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ये भी- Installation meter
बता दें कि शनिवार को राजकीय महाविद्यालय रहरा के छात्र छात्राओं ने गांव दौरारा पहुंचकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पूनम शर्मा के नेतृत्व में रैली निकालकर स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर नारी सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा महिलाओं के विषय में पोस्टर नुक्कड़ नाटक एवं जन संवाद के माध्यम से जनमानस में प्रचार प्रसार किया। महाविद्यालय के के प्राचार्य डा. पुष्पेंद्र ने बताया कि रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि बेटा बेटी एक समान है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा व समाज का विकास है।