स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के खिलें चेहरे
दर्जा मंत्री ने किए स्मार्टफोन वितरण
प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत एच डी एस डी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चहरे खिल गए।
एच डी एस डी पीजी कॉलेज दुल्हेपुर अहीर में बुधवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कॉलेज की बीएससी, बीए के फाइनल के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कत अब खत्म हो जाएगी।
कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया। स्मार्टफोन वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य दर्जा मंत्री ओमप्रकाश गोल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए।
मोबाइल का दुरुपयोग जीवन तथा कॅरिअर बर्बाद कर सकता है। कॉलेज के प्राचार्य शिवशंकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान 129 स्मार्टफोन मोबाइल फोन वितरण किए गए
इस मौके पर राज्य दर्जा मंत्री ओमप्रकाश गोला, कॉलेज अध्यक्ष डॉक्टर दानवीर यादव, ब्लाक प्रमुख गंगेश्वरी राजेंद्र सिंह खड़गवंशी, प्राचार्य डॉ शिव शंकर,चंद्रपाल सैनी, डॉ नरेश त्यागी, सतवीर सिंह, सुमित, विपिन त्यागी आदि कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा