उत्तर प्रदेश

पीएम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं विधार्थी

पीएम के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं विधार्थी

जयकिशन सैनी

बदायूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर 17 से 23 सितम्बर तक लगी प्रदर्शनी देखने के लिए सोमवार को स्कूली छात्रों का बड़ी संख्या में पहुंचे। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी को भरपूर रोचकता के साथ देखा और समूह फोटो खिंचाईं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने डीआईओएस डॉ0 प्रवेश कुमार तथा बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा को निर्देश दिए है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यां को निर्देशित कर दें कि बच्चों को प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी का अवलोकन ज़रूर कराएं, जिससे बच्चों को उनके जीवन के बारे में विस्तारसे जानकारी हो सके।

प्रधानमंत्री के जीवन व्यक्तित्व एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित प्रदर्शनी बदायूँ क्लब बदायूँ में आम जनमानस के दर्शन के लिए 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लगी रहेगी। छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन चरित्र पर आधारित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन आधारित प्रदर्शनी को देखा और कहा कि उनके विद्यालय की ओर से इस प्रदर्शनी को देखने आने का उन्हें मौका मिला। यहां आकर उन्हें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उत्कृष्ट कार्य किये हैं, हम बच्चों के लिए यह प्रेरणादायी है। हमारे लिए प्रदर्शनी देखना एक सुंदर अवसर है।

प्रदर्शनी में देखने को मिलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित है और देश की जनता ही उनका परिवार है। विश्व पटल पर अब भारत की गिनती विकसित देशों मे होने लगी है। प्रदर्शनी में लगे पोस्टरों में पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं का उल्लेख किया गया है। विभिन्न चित्रों में दर्शाया गया है कि पीएम मोदी किस तरह देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। पीएम मोदी ने हर मुहिम को देश के प्रत्येक नागरिक से जोड़ दिया। स्वच्छता अभियान, सरकारी योजना में पारदर्शिता, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कोविड-19 में स्वास्थ्य सेवाओं से जन हानि पर अंकुश, सीमाओं की शुरुआत, नारी शक्ति के महिला समूह के माध्यम से परचम लहराया, कौशल विकास के कार्यों से रोजगार का प्रशिक्षण, भारत को मजबूत निर्भर बनाने में पीएम मोदी का काफी योगदान है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper