मनोरंजन

Bollywood: अवधी फिल्म “परी नही शेरनी हूं ,” बेटी हूं, तो चुप रहूं , में सशक्त भूमिका

Strong role in Awadhi film "Pari Nahi Sherni Hoon," Beti Hoon To Chup Rahoon

अवधी फिल्म “परी नही शेरनी हूं ,” बेटी हूं, तो चुप रहूं , में सशक्त भूमिका के लिए जानी जायेगी -शलिनी चंद्रा

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

लखनऊ की अभिनेत्री शालिनी चंद्रा ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि मैं लखनऊ की रहने वाली हूँ और मेरी शिक्षा भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से हुई है|

IMG 20230316 WA0034

ये भी पढ़ें-

 

उन्होंने बताया कि मुझेअभिनय ,गायन,नृत्य मे बचपन से रुचि रही है। कॉलेज काल में भी कई प्रतियोगीता मे हिस्सा लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं। मै एक थियेटर आर्टिस्ट भी हूँ और मैने कई प्ले भी किये है। मैने लखनऊ और उतराखण्ड महोत्सव मे डांस परफोर्मेंस दी है। फिल्मी दुनिया से पहचान बनाने में मुझे करीब 8 साल हो गये है।फिल्मो मे काम करने मे मेरी शुरुआत जूनियर के रूप मे काम करने से हुई। उसके बाद मुझे फीचर और अब करेक्टर आर्टिस्ट के रूप मे काम करती हूँ

 

ये भी देखें –

Sambhal News: संभल में दर्दनाक हादसा: कोल्ड स्टोर की इमारत अचानक ढही, मलबे में दबे तीन दर्जन मजदूर, राहत व बचाव कार्य जारी –

 

उन्होंने बताया कि अभी फिल्म “फैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज,मनफ़ोर्ड गंज,मैडम जी,कंजूस मक्खीचूस,बबलू बैचुलर, गोंडा जनपथ,अवध,छत्रिय,रुद्र काशी,मिर्जापुर 3, मुर्दा बड़ा मस्त है और बवाल हिन्दी मूवी काम कर चुकी हूं। इसके साथ ही मैने भोजपुरी फिल्म हमारी नियती और अवधी फिल्म पिया की मेहदी के साथ साथ मैने कई सरकारी ऐड शूट,कई शॉर्ट मूवी एवं सावधान इंडिया एवं क्राइम पैट्रोल मे भी काम किया है इसके साथ ही साथ अभी हिन्दी,भोज पूरी और अवधी मूवी पर काम चल रहा है जो भविष्य मे आने वाली है। मै एक सोशल कार्य में करती हूँ और अनेक समाजिक संस्थाओ से जुडी हूँ। और वर्तमान समय में क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट की कल्चरल डायरेक्टर,महिला प्रकोष्ठ की वाइस प्रेसीडेंट, कमला प्रोडक्शन की डायरेक्टर और पी आर ओ भी हूँ |

 

ये भी देखें-

OPPO Find X6 जल्द होगा दमदार फीचर्स के साथ लांच, जानिए स्पेसिफिकेशन के बारे में

 

मुझे समाजिक भूषण सम्मान,अंग दान संमान,कला रतन सम्मान,दुर्गा स्वरूप सम्मान, प्राइड ऑफ इंडिया सम्मान, आइकॉनिक सम्मान, राष्ट्रीय धरोहर सम्मान, अवधी सम्मान कुलभूषण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।अभी हाल में अवधी फिल्म “परी नही शेरनी भी हूं और बेटी हूं, तो चुप रहूं , कर रही हूं। जिसकी नियमित शूटिंग चल रही है।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper