किसानों को डीएपी नहीं मिलने पर सहकारी समिति पर किया जोरदार प्रदर्शन।
किसानों को डीएपी नहीं मिलने पर सहकारी समिति पर किया जोरदार प्रदर्शन।
किसानों को डीएपी नहीं मिलने पर सहकारी समिति पर किया जोरदार प्रदर्शन।
समर इंडिया। धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव। संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । किसान सेवा सहकारी समिति पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी नही मिलने पर गुस्साए किसानों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार को ऊंचागांव किसान सहकारी समिति पर डीएपी लेने के लिए पहुंचे किसानों को डीएपी नहीं मिल सकी। डीएपी कम मात्रा में समिति पर पहुंच रही है। जिसके चलते किसानों को अपने गेंहू, सरसों, आलू, जई आदि फसलों की बुवाई करने में दिक्कते आ रही है।
सहकारी समिति पर किसान आएदिन लाइन में घंटों खड़े रहने पर भी डीएपी नही मिल पा रही है। जिससे नाराज किसानों समिति पर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया है। करीब चार घंटे बाद डीएपी का वितरण हो सका। समिति पर डीएपी कम मात्रा में होने पर आधे किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। प्रदर्शन करने वालों में भरतलाल शर्मा, गौरव, मनोज, मूलचन्द, सोनू, अनिल, पवन, सोमवीर, यश और अजयपाल सहित सैकडो किसान मौजूद रहे।