प्लास्टिक/पॉलीथिन पर सख्त, नगरपालिका ने निकाली जागरूकता रैली ।
प्लास्टिक/पॉलीथिन पर सख्त, नगरपालिका ने निकाली जागरूकता रैली ।
प्लास्टिक/पॉलीथिन पर सख्त, नगरपालिका ने निकाली जागरूकता रैली ।
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
एनसीसी कैडेट्स ने बैनर तले दिया प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त जहांगीराबाद बनाने का संदेश
बुलंदशहर जहाँगीराबाद नगर पंचायत सिंगल यूज़ प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त भारत के आयाम को साकार करने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ हैं। जहांगीराबाद के मुख्य बाज़ार में नगरपालिका प्रशासन ने एनसीसी कैडेट्स के साथ एक जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में डोर टू डोर दुकानदारों व ग्राहकों से प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई।
साथ ही चेताया गया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा इनका इस्तेमाल करना पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना व प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। पालिका से सन्तोष भारद्वाज ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके सम्बन्ध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू कराए जाने के उद्देश्य से वृहद जन जागरूकता अभियान “RACE” तीन जुलाई तक चलाया जाएगा
। रैली में जनता इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बैनर तले समाज को जागरूक किया। सफाई निरीक्षक राकेश कुमार व मुख्य लेखाकार उधम सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हैं। घरों से कपड़े के थैले साथ लेकर निकलें और पर्यावरण से अपना नाता जोड़ें। इस दौरान ब्रह्म सिंह, अशोक कुमार, राजू, सचिन सेन, पवन कुमार, एनसीसी से निधिष गुप्ता आदि मौजूद रहें।