जिला अस्पताल में नहीं मिला बेहोश हुए युवक को स्ट्रैचर, पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को गोदी में उठाकर पहुंचाया इमरजेंसी

जिला अस्पताल में नहीं मिला बेहोश हुए युवक को स्ट्रैचर, पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को गोदी में उठाकर पहुंचाया इमरजेंसी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। जिला अस्पताल में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चुका हैं। आलम यह है कि बेहोश या घायल मरीजों को इमरजेंसी तक ले जाने के लिए स्ट्रैचर तक नहीं मिल पा रहा है। अलापुर में सड़क हादसे के बाद बेहोश हुए वाहन चालक को लेकर पुलिस जिला अस्पताल आयी, लेकिन स्ट्रैचर नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में ले गई।
बदायूं से फर्रुखाबाद जाने वाली रोड पर अलापुर क्षेत्र में घड़ा कंचनपुर गांव के पास मारुति वैन की एक अन्य वाहन से टक्कर हुई। इसके बाद वैन का ड्राइवर वहां से भाग निकला। पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश में खेतों की ओर गई तो वहां ड्राइवर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन यहां स्ट्रैचर नहीं मिला, जिससे उसे गोद में उठाकर ले जाना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीएमएस बोले- मामले की होगी जांच:- जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीबी राम ने बताया कि इमरजेंसी गेट पर हमेशा एक स्ट्रैचर और कर्मचारी तैनात रहता है। यहां पर पूरी व्यवस्था है। बेहोश ड्राइवर को ले जाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी।