UP:आवारा सांड ने बोला हमला: पेट में सींघ घोंप किया लहूलुहान,

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

UP:आवारा सांड ने बोला हमला: पेट में सींघ घोंप किया लहूलुहान,

AMAN KUMAR SIDDHU

खेत की रखवाली कर घर लौट रहे युवक पर आवारा सांड ने बोला हमला: पेट में सींघ घोंप किया लहूलुहान,नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती

 

 

हसनपुर

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव में खेत की रखवाली कर लौट रहे युवक पर आवारा सांड ने हमला कर पेट में सींघ घोंप दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को बमुश्किल सांड से छुड़ाया। आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

 

बता दें कि पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लठीरा माफी का है। यह गांव निवासी युवक सतेंद्र पुत्र लखपत सिंह शनिवार की रात्रि अपने खेत की रखवाली करके घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह गांव के नजदीक पहुंचा तो अचानक गांव में घूम रहे आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया। आवारा सांड ने युवक के पेट में सींघ घोंप दिया।

 

 

जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया और चीख निकल गई। चीख सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लाठी-डंडों से सांड को वहां से खदेड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने लहूलुहान अवस्था में युवक को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवक का उपचार चल रहा है। वहीं युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कुछ दिन पूर्व भी खेत पर घास लेने जा रही दो महिलाओं पर भी आवारा सांड ने हमला बोल उन्हें घायल कर दिया था।

Leave a comment