वनडे सीरीज में भी स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की कमान
Steve Smith to lead Australia in ODI series as well
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में भी स्टीव स्मिथ ही कंगारू टीम की कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर एश्टन एगर की टीम में वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में अलग-अलग वजहों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए थे।
कंगारू टीम 2-1 से सीरीज हारी
आपको बतादें कि कमिंस के जाने के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली और इंदौर में टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। अहमदाबाद में अगला मैच बराबरी पर खत्म हुआ और कंगारू टीम 2-1 से सीरीज हार गई। अब कमिंस की परेशानियां बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी मां का निधन हो चुका है और वह इसी वजह से घर में ही रहेंगे। ऐसे में स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में भी कंगारू टीम की अगुआई करेंगे।
मुंबई में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज
जी हाँ आपको बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, “हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं, क्योंकि वे इस दुख के समय से गुजर रहे हैं। शुक्रवार से मुंबई में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस की जगह किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है। हालांकि, हैम्सट्रिंग से चोटिल झाय रिचर्डसन की जगह नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है।
कमान संभालते ही स्मिथ को मिलेगी ये उपलब्धी
वही दूसरी ओर मुंबई में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते ही स्मिथ पिछले पांच मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। एरोन फिंच ने सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास का एलान किया था। इसके बाद कमिंस को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया। उन्हें नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में आराम दिया गया और जोश हेजलवुड ने टीम की कप्तानी की। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले चार मैच में एरोन फिंच, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड कप्तानी कर चुके हैं।