थाना अध्यक्ष संजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सिखाए यातायात के नियम।
थाना अध्यक्ष संजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को सिखाए यातायात के नियम।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
बुलंदशहर।
ऊंचागांव । क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी ने छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और उनके अनुपालन के प्रति जागरूक किया। साइबर क्राइम से बचाव व नशे की दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी। कहा कि हमें छात्र जीवन से यातायात नियमों का अनुपालन करने की आदत डालनी चाहिए।
शनिवार को गणेश स्मांरक आदर्श इण्टर कॉलिज नरसैना में थाना प्रभारी संजेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। हमें छात्र जीवन से यातायात नियमों का अनुपालन करने की आदत डालनी चाहिए। नियमों का पालन न करने पर एमवी एक्ट में जुर्माना व सजा का प्रावधान है।
वाहन चलाने के लिए डीएल प्राप्त करने की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई। यदि कोई अभिभावक अपने नाबालिग बच्चे को अपनी गाड़ी चलाने को देते हैं। तो अभिभावकों को भी छह माह की सजा हो सकती है। छात्रों को साइबर ठगी से बचने के लिए बेवजह विभिन्न लिंक को क्लिक न करने और अज्ञात नंबरों से आने वाले एसएमएस व कॉल पर भरोसा न करने को कहा।
छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के साथ ही स्कूलों के आसपास नशे से संबंधित गतिविधि की सूचना पुलिस को देने को कहा। पुलिस की पाठशाला के दौरान यातायात नियमों के बारे में छात्रों ने काफी उत्सुकता दिखाई।