कोटेदारों से रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने बाले प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जिला जेल, शेष नामजदों की तलाश जारी
कोटेदारों से रंगदारी मांगने व सरकारी कार्य में बाधा डालने बाले प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जिला जेल, शेष नामजदों की तलाश जारी
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं। उझानी में राशन वितरण के दौरान हंगामा, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत रंगदारी मांगने के आरोप में नामजद आजाद समाजसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सिपट्टर सिंह सोलंकी को बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अहीरटोला मोहल्ला निवासी सिपट्टर सिंह सोलंकी समेत पांच लोगों के खिलाफ बुधवार को कोटेदार अनिल गुप्ता ने नामजद कराया था।
पुलिस ने सिपट्टर को उसके के घर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने खुद को आजाद समाजसेवा समिति का प्रदेश अध्यक्ष बताया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अनिल समेत चार-पांच कोटेदारों के वीडियो बयान भी दर्ज किए। पूछताछ के बाद सिपट्टर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया गया। मेडिकल के दौरान सिपट्टर ने खुद को बेकसूर बताया। कहा- जनहित का मुद्दा उठाने पर कार्रवाई हुई है। कोटेदार कल शुक्रवार दोपहर जिला पूर्ति अधिकारी से मिले। उन्हें मामले से अवगत कराया। इसके साथ ही सिपट्टर पर पूर्व में दर्ज आपराधिक मामलों की फेहरिस्त भी उन्हें सौंप दी। आपराधिक मामलों में नगर निवासी आंगनबाड़ी वर्कर से मारपीट और छेड़छाड़ करना भी शामिल है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। दबिशें भी दी जा रही हैं।