तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता का 2.50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का हुआ फरार, उचक्के की तलाश में जुटी पुलिस-

तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता का 2.50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का हुआ फरार, उचक्के की तलाश में जुटी पुलिस-
बदायूँ। तहसील परिसर में स्टांप विक्रेता ने बैग में 2.50 लाख रुपये बैग में रखकर स्टाफ के साथ बातचीत में लग गया। इसी बीच मेज से उसका बैग गायब हो गया। बैग गायब देख उसके होश उड़ गये। जब बैग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।
स्टांप विक्रेता अखिलेश चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को पूरा दिन स्टांप बेचे तो उसके पास 2.50 लाख रुपये जमा हुए। उसने रुपये बैग में रख दिये और बैग मेज पर रख दिया। वह अन्य स्टाफ के साथ बातचीत में व्यस्त हो गया इसी बीच रुपयों रखा बैग गायब हो गया। इधर उधर तलाश किया लेकिन कही कोई पता नहीं लग सका। इस बीच पूरा स्टाफ वहां आ गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी योगराज सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोर को पकड़ घटना का खुलासा किया जायेगा।