एसएसपी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से जिले के थानों में तैनात निरीक्षक व उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल-  

Photo of author

By JAY KISHAN SAINI

एसएसपी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से जिले के थानों में तैनात निरीक्षक व उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल-  

JAY KISHAN SAINI

एसएसपी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देश्य से जिले के थानों में तैनात निरीक्षक व उपनिरीक्षको के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल-

बदायूँ। कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी ने रविवार आधी रात को जिले विभिन्न थानो   व पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक व उप निरीक्षको के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर दिया।

आपको बता दें कि एक बार फिर रविवार आधी रात के बाद एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने अपराध निरीक्षक बिल्सी श्यामवीर सिंह को न्याय सुरक्षा, निरीक्षक प्रमोद कुमार को प्रभारी मीडिया सेल से निरीक्षक अपराध बिल्सी, निरीक्षक बिजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल, निरीक्षक राकेश कुमार को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध दातागंज, उपनिरीक्षक धर्मपाल सिंह को चौकी प्रभारी आसफपुर से बरिष्ठ उपनिरीक्षक उझानी, अरविन्द कनौजिया को चौकी प्रभारी बराही दातागंज से चौकी प्रभारी आसफपुर, बृजकिशोर को थाना उसहैत से चौकी प्रभारी बराही दातागंज, सुशील कुमार विश्नोई को चौकी प्रभारी बगरैन से चौकी प्रभारी दहगवां जरीफनगर, सुनील कुमार को मूसाझाग से चौकी प्रभारी बगरैन वजीरगंज, मनीष कुमार यादव के वजीरगंज से चौकी प्रभारी कचहरी सिविल लाइंस, प्रकाश सिंह को उझानी से जरीफनगर, रजनीश यादव को थाना बिनावर से सहसवान, याशपाल सिंह को उसहैत से शहर कोतवाली, वारिश खांन को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लालपुल कोतवाली बदायूं, नागेंद्र पाल सिंह को पुलिस लाइंस से उसहैत, विष्णु दत्ता को पुलिस लाइन से थाना वजीरगंज, महिला उपनिरीक्षक पूनम यादव को प्रभारी महिला चौकी बिल्सी से प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ, रीना देवी को प्रभारी महिला प्रकोष्ठ से प्रभारी महिला चौकी बिल्सी तथा अमृता सरदार को पुलिस लाइन से महिला थाने तैनाती दी है।

Leave a comment