बदायूं में लंबे समय से तैनात 33 हेडकांस्टेबल व सिपाहियों के एसएसपी ने बदले सर्किल..

बदायूं में लंबे समय से तैनात 33 हेडकांस्टेबल व सिपाहियों के एसएसपी ने बदले सर्किल..

एसएसपी ने इस्लामनगर,फैजगंज बेहटा,वजीरगंज,बिसौली थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरे सर्किल में भेजा

बदायूं।आखिरकार बिसौली सर्किल में लंबे समय से तैनात 33 हेडकांस्टेबल व सिपाहियों के एसएसपी ने सर्किल बदल दिये।सालों से बिसौली सर्किल के इस्लामनगर,फैजगंज बेहटा, वजीरगंज थाने और बिसौली कोतवाली में ही नौकरी करने वाले हेडकांस्टेबल व सिपाहियों को दूसरे सर्किल में भेजा है।इसमें से कई सिपाही व दीवान दागी हैं।जिन माफियाओं के इशारे पर काम का आरोप भी लगते रहे।

एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने आठ हेड कांस्टेबल और 25 कांस्टेबल के तबादले कर दिए।सबसे ज्यादा 12 पुलिसकर्मी इस्लामनगर थाने से हटाए गए हैं।इसके बाद फैजगंज बेहटा से 10,वजीरगंज से सात और बिसौली से चार पुलिसकर्मियों को बदला गया है। एसएसपी ने यह कदम उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उठाया है।जो कई सालों से एक ही थाने या सर्किल में तैनात थे।बिसौली सर्किल के थानों बिसौली, फैजगंज बेहटा और वजीरगंज में लंबे समय से एक ही जगह पर तैनाती बनाए रखने का खेल चल रहा था। इस्लामनगर थाना भी इसी वजह से चर्चा में था।जब अफसरों को इसकी जानकारी मिली तो सभी पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी को सिविल लाइंस, बिल्सी, उझानी और हजरतपुर जैसे अन्य थानों में भेज दिया गया।रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment