करियर/जॉब्स
Trending

जल्द शुरू होगी SSC GD 2022 की आवेदन प्रक्रिया, जानें कितनी है प्रतिस्पर्धा और क्या हो सकती है चयन प्रक्रिया ?

कर्मचारी चयन आयोग 10 दिसंबर 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकती है। आयोग के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है।

SSC GD 2022- भारतीय अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल भर्ती सबसे पसंदीदा रास्ता है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और CRPF, BSF, CISF, ITBP जैसे अर्धसैनिक बलों में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करते हैं। देश में GD कॉन्स्टेबल की इस भर्ती का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जाता है। GD कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को इसकी अगली भर्ती में शामिल होने के लिए जल्द ही एक सुनहरा मौका मिलने वाला है। दरअसल SSC द्वारा जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 10 दिसंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा। आयोग के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2023 तक चलेगी और इसके लिए परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है। अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के SSC GD Course – Join Now की सहायता ले सकते हैं और घर बैठे इसकी पक्की तैयारी करके इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं।

UP Govt Takes BIG Decision For 1st Year Graduation/Higher Education  Students. Details Here

जाने इसमें कितनी है प्रतिस्पर्धा ? :

GD कॉन्स्टेबल की भर्ती में हिस्सा लेने के लिए हर बार लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल की पिछली भर्ती यानी GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 70 लाख अभ्यर्थियों ने और GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पदों की संख्या की तुलना में आवेदकों की संख्या को देखने के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भर्ती में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होता है।

कॉलेजों में खोले जाएंगे 'छात्र सेवा केंद्र', स्टूडेंट्स के मेंटल हेल्थ पर  दिया जाएगा खास ध्यान - ugc student service center will be opened in colleges  special attention will be ...

क्या हो सकती है चयन की प्रक्रिया :

GD कांस्टेबल की पिछली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इस परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(PST) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की एक फाइनल मेरिट लिस्ट बननी थी और मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न केंद्रीय बलों में कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति मिलनी थी। यह उम्मीद जताई जा रही है कि GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए भी चयन प्रक्रिया इसी आधार पर आयोजित की जा सकती है।

Now 50 percent seats in private medical colleges will be government |  मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी; 50 फीसद सीटों का मिलेगा लाभ, पढ़ें |  Hindi News, Zee Salaam ख़बरें

ये भी पढ़ें
एसएससी जीडी ईबुक्स 
एसएससी जीडी मॉक टेस्ट 
एसएससी जीडी पिछले प्रश्न पत्र 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UPSSSC PET, SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भीप्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

Supreme Court to hear plea seeking postponement of UPSC exams on September  28

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper