SSC CGL 2022 : एसएससी CGL के तहत किन पदों पर हो रही है सबसे अधिक भर्ती, क्या आपको है इसकी जानकारी
SSC CGL 2022 स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित की गई सीजीएल भर्ती में इस बार सबसे अधिक पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अनुमान है कि जल्दी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जा सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए लगभग हर साल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती का आयोजन किया जाता है। हाल ही में इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई है। दरअसल इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों से 17 सितंबर 2022 से आठ अक्तूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। लेकिन अब SSC ने अभ्यर्थियों की मांगो को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्तूबर तक बढ़ा दी थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द इन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा सकते हैं। साथ ही अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किये गए खास SSC CGL पराक्रम Batch – Join Now की सहायता ले सकते हैं और घर बैठे इनकी कम्पलीट तैयारी करके सरकारी नौकरी के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
क्या और बढ़ेगी रिक्तियों की संख्या :
SSC ने CGL भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने के साथ ही अभ्यर्थियों को एक और खुशखबरी भी दी थी। दरअसल आयोग ने नए नोटिस में यह भी जानकारी दी है कि इस भर्ती में रिक्तियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि इस भर्ती के जरिए आयोग ने पहले ही तकरीबन 20 हजार पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया था। आयोग के नए नोटिस के बाद इस भर्ती के जरिए तकरीबन 25 से 30 हजार पदों पर भर्ती किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि रिक्तियों की संख्या के बारे में पूरी जानकारी आयोग द्वारा सूचना दिए जाने के बाद ही सामने आ पाएगी।
जानें किन पदों पर हो सकती है सबसे अधिक भर्ती :
SSC द्वारा इस भर्ती के जरिए बंपर बहाली करने का ऐलान किए जाने के बाद अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल आने लगा है कि इसके जरिए सबसे अधिक किन पदों को भरा जाएगा। इस संबंध में SSC ने अभी तक कोई जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इसके जरिए सबसे अधिक पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती कर सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती में पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए रिक्तियों की संख्या 10 से 12 हजार तक हो सकती है। गौरतलब है कि अभी तक पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती CHSL भर्ती के जरिए की जाती थी, लेकिन आयोग ने अब इन पदों को CGL भर्ती के जरिए भरने का ऐलान किया है।
कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UPSSSC PET, SBI क्लर्क, SBI पीओ, CTET, NDA, SSC और रेलवे समेत विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में सफलता ऐप डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।