SRK Film Pathaan : शाहरुख़ ने ट्वीट कर Fans से कही ये बड़ी बात
SRK Film Pathaan: Shahrukh said this big thing to fans by tweeting
शाहरुख़ खान की फिल्म पठान जब से लॉन्च हुई है तभी से शाहरुख़ खान चर्चा में है आपको बतादें कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी हुई है. वहीं एक्टर की फिल्म पठान के साथ उनके कमबैक पर फैंस ने भी जबरदस्त प्यार लुटाया है.
आपको बताते चले कि शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा करते रहते हैं. इतना ही नहीं इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्म पठान को ‘कमबैक फिल्म’ का नाम दिए जाने पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि उन्हें “कमबैक” शब्द पर विश्वास नही है.
शाहरुख खान ने कुछ घंटों पहले एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म गट्टाका की एक लाइन शेयर करते हुए लिखा, ‘गट्टाका फिल्म. मैंने वापस तैरने के लिए कुछ भी नहीं बचाया है. मुझे लगता है कि जिंदगी थोड़ी सी ऐसी ही है. आप अपनी वापसी की योजना बनाने के लिए नहीं बने हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आप आगे बढ़ने के लिए बने हैं. वापस मत आओ. जबकि तुमने जो भी शुरू किया था, उसे पूरा करने की कोशिश करो. एक 57 साल के व्यक्ति की सलाह.’ फिल्म की बात करें तो गट्टाका 1997 में आई एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है, जिसमें एथन हॉक, उमा थुरमन और जूड लॉ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. पठान की बात करें तो चार चाल बाद सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान ने जबरदस्त वापसी की है.