अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में बुलन्दशहर कबड्डी व कुस्ती टीम में प्रथम स्थान प्राप्त, एसएसपी ने किया सम्मानित
अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में बुलन्दशहर कबड्डी व कुस्ती टीम में प्रथम स्थान प्राप्त, एसएसपी ने किया सम्मानित
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश पुलिस मेरठ जोन मेरठ की अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता दिनांक 22/08/2022 से 24/08/2022 तक जनपद गाजियाबाद में आयोजित हुई थी जिसमें जनपद बुलन्दशहर की कबड्डी टीम है. का. सतेन्द्र कुमार, है.का. अरविन्द कुमार, हैं. का. अशोक कुमार, का. दिनेश कुमार, का. अर्जुन, का. शिवम तोमर, का. पुरुषोतम, का. अनित तोमर, का. राजकिशोर, का. हरेन्द्र, का उदयराज, का. सुशील कुमार, टीम कोच-सतेन्द्र कुमार) एवं कुस्ती टीम है.का. सितम सिंह, है.का. प्रदीप कुमार, का. विनीत कुमार,
का. अंकुर, का. जयदेव, का. पुरुषोत्तम, का. राजकिशोर, टीम कोच- संजीव कुमार द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है बुलन्दशहर एसएसपी श्लोक कुमार, द्वारा पुलिस कार्यालय में दोनो टीम के खिलाडियों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको शील्ड, प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।