अमन चौधरी ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को साइकिलें की भेंट

बुलंदशहर: कृष्णा जी समर इडिया ब्यूरो चीफ
बुलंदशहर
शिकारपुर नववर्ष के अवसर पर शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव भीकमपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा बरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अमन चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।दौड़ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को साईकिल भेंट कर सम्मानित किया है दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपक सीकरी दूसरे स्थान पर अजय बंचावली तीसरे स्थान पर योगी कनकपुरी रहे
इन तीनों दौड़ प्रतियोगियों को अमन चौधरी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में आस्था रखते हुए तीन साइकिल भेंट की है विधानसभा क्षेत्र में पहले भी अमन चौधरी ने अनेकों जगह सपा का प्रतीक चिन्ह साईकिल भेंट कर चुके है अमन चौधरी हमेशा समाज सेवा करने में सुर्खियां में रहते है अभी गरीब विकलांग बच्चों को ट्राई साइकिल भी जल्द वितरण करेंगे पहले भी कर चुके है क्षेत्र में अगर कोई
क्ति विकलांग है तो संपर्क कर लाभ ले सकता है। वही भीकमपुर गांव के जाहरवीर बाबा के मंदिर में 2100 ईंट एवं 21 सीमेंट के कट्टे का दान दिया है।ग्रामीणों ने इस सराहनीय कार्य की जमकर सराहना की है। इस अवसर समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।