तेज रफ्तार पिकअप ने साईकिल सवार युवक को मारी टक्कर, जिला अस्पताल ले जाते समय हुई युवक की मौंत।
तेज रफ्तार पिकअप ने साईकिल सवार युवक को मारी टक्कर, जिला अस्पताल ले जाते समय हुई युवक की मौंत,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूं| पिकअप की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के काफी देर बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची तो आनन-फानन में पुलिस उसे अपने निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उसावां के गांव रसी नगला निवासी राम सेवक मजदूरी के लिए गांव से कुछ ही किलोमीटर दूर फतेहगढ़ गया था। मजदूरी से लौटने के लिए उसने अपने बेटे को फोन से साइकिल से ले जाने को कहा जिस पर उसका बेटा मनवीर 17 साइकिल से अपने पिता को लेने घर से आ रहा था। फतेहगढ़ मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने उसको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गये। घायल को पहले सीएचसी उसवां फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टर ने किशोर मनवीर को मृत घोषित कर दिया।दूसरा हादसा बरेली हाईवे पर बिनावर में मल गांव के पास हुआ। इसी इलाके का रहने वाला युवक पैदल रोड क्रॉस कर रहा था। इस दौरान बदायूं की ओर से आ रहे बेकाबू पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।