Uttar Pradesh

रोग नियंत्रण: संचारी रोगों के खिलाफ विशेष अभियान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान, 17 से 30 अप्रैल तक चलेगा

 

पीलीभीत

संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान, 17 से 30 अप्रैल तक चलेगा

 

 

समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारंभ और टीबी मरीजों को वितरण किए गई पोषण किटें।

 

जिला मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर एक बड़े आयोजन के साथ जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत जहां घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जाएगी।

 

मुख्य चिकित्सा कार्यालय में शनिवार को भाजपा के ब्लॉक प्रमुख अजय गंगवार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में भी संचारी रोग संबंधित कार्यक्रम में प्रभारी मंंत्री बलदेव सिंह ने संचारी रोग की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके साथ डॉक्टर तेज बहादुर सिंह के द्वारा क्षय रोग से ग्रसित 5 टीबी मरीजों को गोद लिया गया जिनको मंत्री जी के द्वारा किट वितरण किराई गई जिसके उपरांत जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोग पर सभी उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित किया

4ec27b67 e79d 4b14 aef2 5b1c7be9d3f3

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि जनपद में आज यानि एक अप्रैल विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों व लू आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी बीच 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजीव मौर्य ने बताया कि जो बीमारी एक मरीज से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशक या जानवर से फैलती है उसे संचारी रोग कहते हैं। इसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय और कुष्ठ रोग आदि हैं। इन्हीं बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग चल रहा है।

IAS Transfer: पीसीएस अफसरों के साथ ही 13 आईपीएस के भी हुए तबादले, जानिए

 

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल के रूप में कार्य कर रहा है जबकि अन्य विभागों को सहयोग करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ लारवारोधी गतिविधियां और फागिंग भी कराई जा रही है। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस पर जिले में मलेरिया निगरानी में सुधार और वार्षिक रक्त परीक्षण दर> 10 तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

 

कालाज़ार व फाइलेरिया पर रहेगा जोर

नोडल अधिकारी हरिदत्त नेमी ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक फाइलेरिया और वर्ष 2023 के अंत तक कालाजार खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में कालाज़ार से प्रभावित गांवों में शत-प्रतिशत आवासों को पक्का और बालू मक्खी प्रतिरोधी बनाया जाएगा। फाइलेरिया से प्रभावित गांवों में माइक्रोफाइलेरिया की दर शून्य के तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक परीक्षण किया जाएगा। हाथी पांव या लिम्फेडेमा के रोगियों को स्व-देखभाल के लिए एमएमडीपी किट वितरित की जाएगी और हाइड्रोसील के शत-प्रतिशत रोगियों की सर्जरी सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Installation meter

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजीव मौर्य डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, एएनएम ,आशा कार्यकत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लछकार उप जिला अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित गंगवार और समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu (Editor in chief)Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button